मुख्यमंत्री की तस्वीर गोद में रखकर विधवा ने लगाई न्याय की गुहार, देखें VIDEO - Kanpur today news
कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को महिला शहनाज ने वीडियो जारी करके मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है. वीडियो में पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर गोद में रखकर दबंगों के चंगुल से मरहूम पति की पुश्तैनी प्रॉपर्टी को बचाने की मिन्नतें कर रही है. पीड़िता का आरोप है कि उसका भतीजा आमिर सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी के बेटे कामरान रूमी के साथ रहता है. जो अपने गुर्गों के साथ मारपीट तोड़फोड़ कर जानलेवा हमला के साथ जमीन हथियाने की कोशिश कर रहा है. 13 जुलाई की रात में भतीजे का गुर्गा शाहनवाज अंसारी उसकी गाड़ी को तोड़ते हुए कैमरे में कैद हुआ है. कामरान रूमी और शाहनवाज अंसारी जो मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य हैं. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर 10 से अधिक लोगों को नामजद करते हुए 30 से 40 अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी. जिसमें पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने कहा कि एसीपी कैंट जांच कर रहे हैं. मामले में जो आरोपी होंगे. उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST