कानपुर की रेप पीड़िता ने न्याय के लिए कमिश्नर से लगाई गुहार, पुलिस ने कहा हो रही जांच - पुलिस ने कहा
कानपुर : न्याय नहीं मिल पाने पर दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मिलने पहुंची. कमिश्नर को बताया कि रायपुरवा थाने की पुलिस एफआईआरदर्ज होने के बाद भी दोषियों को जेल नहीं भेज रही है. कहा कि दोषियों की मौजूदगी में ही थाने बुलाकर बार-बार बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पीड़िता का आरोप है कि वह जिस संस्था में वह काम करती थी. कंपनी के मालिक काम के बहाने उसे लखनऊ ले गए और राजेश कुमार वर्मा ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसने पूरी बात अन्य मालिकों को बताई तो उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST