'आदिपुरुष' देखकर दर्शक हुुए मायूस, बोले-पहले वाली रामायण अच्छी थी - फिल्म आदिपुरुष से दर्शक निराश
कानपुर: पूरे देश में इस समय फिल्म आदिपुरुष सभी की जुबां पर है. कोई फिल्म के सीन व संवाद से सहमत है. वहीं, बहुत से ऐसे लोग है जिनकी फिल्म के डायलॉग से भावनाएं आहत हो रही हैं. शहर के हीर पैलेस में पहुंचे दर्शकों ने कहा कि उन्हें फिल्म से मायूसी हुई है. वहीं, कुछ एक का कहना था कि मौजूदा दौर को देखते हुए फिल्म अच्छी लगी. युवा अंकित ने कहा, पहले वाली रामायण अच्छी लगी. जबकि जय ने कहा कि फिल्म बढ़िया है, उन्हें कोई समस्या नहीं हुई. इसी तरह से दर्शक अजय ने कहा कि फिल्म का जो देशभर में बॉयकॉट किया जा रहा है. इससे वह पूरी तरह से सहमत हैं. गौरतलब है कि फिल्म को लेकर भले ही कितना भी विरोध क्यों न हो, लोग आक्रोशित हों. लेकिन सिनेमाघर संचालकों का कहना है कि सबसे अधिक दर्शक आदिपुरुष फिल्म ही देखने आ रहे हैं. अन्य फिल्मों की तुलना में फिल्म के सभी शो हाउसफुल हैं.