बेटी को यूपी की मेरिट सूची में मिला पांचवा स्थान, तो खुशी में मां के छलके आंसू, कहा- मेरा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया
कानपुर: शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर उमरी निवासी मधु दीक्षित को जैसे ही यह मालूम हुआ, कि उनकी लाडली अंशिका दीक्षित ने यूपी बोर्ड की दसवीं के परीक्षा परिणाम में (10वीं) 97.33 फीसद अंक हासिल कर सूबे की मेरिट लिस्ट में टॉप-5 में जगह बनाई है, तो उनके आंसू छलक पड़े. खुशी के आंसूओं को बहाते हुए टॉपर की मां ने कहा कि कहा, कि आज बेटी ने मेरा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है. दरअसल, महर्षि डीबीएल इंटर कालेज उमरी के प्रधानाचार्य आरके सचान ने कहा, कि अंशिका का स्वभाव बहुत अच्छा है. पूरे वर्ष भर उसने जमकर मेहनत की और केवल अपनी पढ़ाई पर फोकस किया. जिसका परिणाम यह रहा, कि उसने सूबे की मेरिट सूची में पांचवां स्थान हासिल किया. वहीं, सेना से सेवानिवृत्त और मौजूदा समय में खेती करने वाले पिता महेश दीक्षित ने कहा कि बेटी की इस उपलब्धि से उनका सीना चौड़ा हो गया.