जौनपुर: दबंगों ने मां-बेटे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल - Jaunpur Dabang beat up mother
जौनपुर के जलालपुर थाने एक मां-बेटा अपनी फरियादी लेकर जा रहे थे. रास्ते में दबंगों ने मां और बेटे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. घटनास्थल से थाने की दूरी सिर्फ 200 मीटर के आसपास थी. दबंगों की गुंडई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन बावजूद इसके जलालपुर पुलिस की लापरवाही देखने को मिल रही है. घटना में कहीं न कहीं पुलिस की तरफ से लीपापोती की जा रही है. पुलिस ने एक पक्ष का मुकदमा तो दर्ज कर लिया. लेकिन, वीडियो में सरेआम पीटे जा रहे मां और बेटे का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. यह मामला अब सीओ केराकत के पास जा पहुंचा है. सीओ ने जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST