जालौन में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर, करोड़ों की संपत्ति हुई कब्जा मुक्त - जालौन में गरजा बुलडोजर
जालौन में जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया है. कालपी उप जिलाधिकारी राम कुमार ने बताया कि इटौरा गांव में लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण करा कर गेस्ट हाउस बनाया गया था यहां पर कई सालों से पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर भू माफिया ने सैनी नाम से गेस्ट हाउस बनाकर व्यवसाय कर रहा था. नोटिस के बाद भी दबंग भूमाफिया अफजल किसी कीमत पर जमीन को खाली नहीं कर रहा था. मंगलवार को सीओ राम सिंह के साथ मिलकर अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चला दिया. इस एक करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति को विभाग के हवाले कर दिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST