Interview Andra Vamsi : कौशल विकास मिशन के तहत अब कई नए क्षेत्रों में भी दिया जा रहा रोजगारपरक प्रशिक्षण
लखनऊ : सरकार की महत्वाकांक्षी कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की मुहिम ने तेजी पकड़ ली है. मिशन के निदेशक आंद्रा वामसी ने कई सुधारों और नई योजनाओं की नींव रखी थी. इसमें नए स्टार्टअप ट्रेनिंग पार्टनर्स को अवसर देने, कृषि, जलों, सुधार ग्रहों और संवासिनी ग्रहों आदि में भी लोगों को रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान कराना, निष्क्रिय ट्रेनिंग पार्टनर्स पर कार्रवाई के साथ अच्छा काम करने वालों को अधिक अवसर देना शामिल है. मिशन के कामकाज और नई योजनाओं आदि पर मिशन निदेशक आंद्रा वामसी से बात की ईटीवी भारत के यूपी ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी ने, देखें यह साक्षात्कार.