लखीमपुर खीरी: गोला शिव मंदिर में इंस्पेक्टर ने शिव भक्तों को पीटा - Golagokarna Nath Shiva temple devotees beaten up
लखीमपुर खीरी के गोलागोकर्ण नाथ शिव मंदिर में रविवार की रात लगभग 9:15 बजे तैनात एक पुलिस इंसेक्टर ने शिव भक्तों की मंदिर के अंदर कॉलर पकड़कर पिटाई कर दी. हंगामा बढ़ने पर मंदिर में श्रृंगार पूजा रोकनी पड़ी. दरअसल, शिव मंदिर में श्रद्धालु भगवान शिव की श्रृंगार पूजा में गए थे. मंदिर के पुजारी दिनेश चंद्र मिश्र जल ऊपर उठाकर श्रृंगार पूजा की तैयारियां कर रहे थे. तभी मंदिर में पीली टीशर्ट पहने कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय पहुंचे और उन्होंने शिव जी के दर्शन पूजन के लिए आए श्रद्धालुओं को धक्के मारकर मंदिर से बाहर करना शुरू कर दिया. इस घटना से श्रद्धालुओं में काफी रोष है. लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. शिवालय के अंदर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई. पुजारी पंडित दिनेश चंद्र मिश्र का कहना है कि पुलिस इंसेक्टर का मंदिर के अंदर यह व्यवहार बिल्कुल भी शोभनीय नहीं है. शिव भक्तों को कॉलर पकड़कर निकालना और पीटना घोर आपत्तिजनक है. इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST