दारोगा पर मुकदमा न लिखने पर युवक से 30 हजार मांगने का आरोप, Audio Viral - दारोगा का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल
महोबा में एक दारोगा का ऑडियो वायरल होने का दावा किया गया है. इसमें दारोगा पर मुकदमा न लिखने पर युवक से 30 हजार रुपए मांगने का आरोप लगा है. इस ऑडियो में कोई शख्स एससी/एसटी का मुकदमा न लिखने के एवज में एक युवक से 30 हजार रुपये की मांग कर रहा है और पूरे मामले को धारा 151 में खत्म करने की बात कह रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया और पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST