उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भारत-नेपाल सांस्कृतिक उत्सव

ETV Bharat / videos

Watch Video: लुंबिनी में भारत-नेपाल सांस्कृतिक उत्सव, कलाकारों ने प्रस्तुत की संस्कृति - India Nepal Friendship Organization

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 6:31 PM IST

महाराजगंज: जिले के सोनौली सीमा के समीप नेपाल में स्थित भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी के माया देवी मंदिर परिसर में नेपाल स्थित भारतीय दूतावास और नेपाल सरकार के संयुक्त तत्वाधान में भारत-नेपाल सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें दोनों देशों के विभिन्न लोक कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर अपनी-अपनी संस्कृति को साझा किया. इस मौके पर भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव सहित नेपाल के केंद्र और राज्य के कई मंत्री भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम का आयोजन दोनों देशों की लोक संस्कृति को साझा करते हुए संबंधों को और मजबूत करने एवं भगवान बुद्ध से जुड़ी बौद्ध सर्किट के महत्व को उजागर करना था. कार्यक्रम के दौरान एक तरफ जहां भारत के लेह लद्दाख के कलाकारों ने अपनी लोक संस्कृति की प्रस्तुति दी. वहीं, नेपाली छात्राओं ने भरतनाट्यम के माध्यम से भारतीय लोक संस्कृति की झलक लोगों के सामने रखी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नेपाल और भारत की थारू जनजाति की झलक भी दिखाई दी. नेपाल में स्थित भारत नेपाल मैत्री संगठन के केंद्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों देशों की बौद्ध संस्कृति को जोड़ने की एक पहल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब लुंबिनी आए थे, तब उन्होंने कहा था कि इस संस्कृति को आप सभी को आगे लेकर जाना होगा. उसी के तहत दोनों देश की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details