बरेली में प्रधानाध्यापक ने शिक्षिकाओं से की अभद्रता, सस्पेंड - बरेली की खबर हिंदी में
बरेली के सैदपुर प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक राशिद पर शिक्षिकाओं से अमर्यादित टिप्पणी और अभद्रता करने का आरोप लगा है. आरोप है कि प्रधानाध्यापक राशिद ने महिला टीचरों पर ईंट-पत्थर भी फेंके. ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. शिक्षिकाओं की शिकायत पर पुलिस ने प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया. प्रधानाध्यापक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है. सीडीओ जगप्रवेश ने बताया कि महिलाओं की शिकायत के बाद प्रधानाचार्य राशिद को सस्पेंड कर दिया गया है. उसके खिलाफ फरीदपुर थाने में एनसीआर भी दर्ज करा दी गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST