पति को प्रेमिका के साथ देख खौला पत्नी का खून, ऐसे की धुनाई - auraiya latest news
औरैया के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी पति श्याम को प्रेमिका के साथ घूमते हुए पत्नी पुष्पा ने रंगे हाथ पकड़ लिया. आरोप लगाया कि श्याम का साले की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. पुष्पा ने बेरहमी से श्याम की पिटाई की. आरोप लगाया कि पति ने रात में उसे बेरहमी से पीटा और पैसे छीन लिए. बच्चे को भी पीटा. करीब 15 मिनट तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के दौरान भीड़ लगी रही. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ. पत्नी ने महिला थाने में तहरीर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST