ढोल बाजे संग निकला जुलूस, मां दुर्गा के जयकारों के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन - झूंसी अंदावा विसर्जन
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 24, 2023, 8:25 PM IST
प्रयागराज :प्रयागराज में नौ दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन मंगलवार को हुआ. मंगलवार को ही प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. शहर में 50 से अधिक स्थानों पर मूर्ति विसर्जन को लेकर जुलूस निकाले गए. बैंड बाजे और डीजे की धुन पर झूमते श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते रहे. दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए प्रशासन की ओर से झूंसी के अंदावा में कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया गया है. जिसमें संगमनगरी सहित आसपास के दुर्गा पंडालों में रखीं प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. विसर्जन स्थल पर पुलिस बल, जल पुलिस, सिविल डिफेंस सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे. श्रद्धालु प्रतिमा विसर्जन को लेकर की गई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए. सुबह से ही भक्तगण प्रतिमाओं को लेकर विसर्जन के लिए झूंसी के अंदावा पहुंचने लगे थे. दोपहर से विसर्जन की प्रक्रिया बहुत तेज हो गई. कल शाम तक मूर्ति विसर्जन का यह सिलसिला जारी रहेगा.