मुसलमान जन्नत जाना चाहते हैं तो वहां पर नमाज प्रतिबंधित करें: शंकराचार्य नरेंद्रानंद - varansi latest updates
वाराणसी : धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में सुमेरु पीठ के 62वें शंकराचार्य ब्रह्मलीन शंकरानंद सरस्वती की 21वीं पुण्यतिथि को निर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी मामले पर कहा कि मुसलमान जन्नत जाना चाहते हैं तो वहां पर नमाज प्रतिबंधित करें. संत समाज मांग करता है कि लोकसभा और राज्यसभा का विशेष अधिवेशन बुलाकर 1991 एक्ट को तत्काल खत्म किया जाए. यह भगवान विशेश्वर की जमीन है. कुरान और हदीस कहता है कि जहां हिंदुओं का देवस्थल हो, वहां की गई इबादत उनको नरक जाने वाला बनाती है. ऐसी इबादत अल्लाह ताला को कबूल नहीं है. यदि मुस्लिम समाज नर्क में नहीं बल्कि जन्नत में जाना चाहता है तो वहां नमाज को प्रतिबंधित करें. कुरान की बातें मानें और भारत को अमन-चैन में रहने दें. मंदिर सनातनियों को सौंप दिया जाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST