Watch: गांव में लकड़बग्घा पहुंचने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू करने में छूटे वन विभाग को पसीने - डिप्टी रेंजर आरएल सैनी
फतेहपुरःजनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के घूरी बुजुर्ग गांव में सोमवार को लकड़बग्घा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी फतेहपुर वन विभाग की टीम को दी. सूचना पर डिप्टी रेंजर आरएल सैनी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने लकड़बग्घे की ईंट-भट्ठा में घुसे होने की जानकारी दी. जहां 2 घंटे रेस्क्यू करने के बाद लकड़बग्घा बाहर आया. लकड़बग्घा देख ग्रामीणों में सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए भगदड़ मच गई. डिप्टी रेंजर ने बताया कि लकड़बग्घा जानवर इंसान पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं. यह बहुत ही खतरनाक जानवर है. जो जंगल से भटककर गांव के ओर आ गया था. उन्होंने बताया कि लकड़बग्घा को पकड़कर सुरक्षित स्थान जंगल में छोड़ दिया गया है. अब लोगों को किसी तरह का खतरा नहीं है.