Watch Video: मेरठ में उफनती गंगा में सेकेंडों में समा गया दो मंजिला मकान - मेरठ की खबर
मेरठःशहर की मवाना तहसील के हस्तिनापुर क्षेत्र अंतर्गत गंगा किनारे लगातार कटान जारी है. ऐसे में यहां के एक दो मंजिला मकान के गंगा में समा जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि यहां के 15 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा किनारे के हस्तिनापुर ब्लॉक के लतीफ़पुर गांव क्षेत्र में गंगा किनारे स्थित एक भवन सेकेडों में गंगा में समा गया. इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बारे में एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने बताया कि जो भवन गंगा में बहा है उसमें काफी समय से कोई नहीं रह रहा था. उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर अलग से टीम बनाकर गंगा में हो रहे कटान को लेकर निरंतर निगरानी की जा रही है. राहत और बचाव कार्य जारी है.