उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

थाने पहुंचे पीड़ित की उपनिरीक्षक ने की जमकर धुनाई

ETV Bharat / videos

Watch Video: प्रार्थन पत्र देने पर आगबबूला हुआ दारोगा, कुर्सी से उठकर फरियादी को जड़ा थप्पड़ - एसपी अनुराग आर्य

By

Published : Jul 24, 2023, 4:43 PM IST

आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली में एक दारोगा (सब इंस्पेक्टर) का थाने के अंदर फरियादी के साथ अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो होने के बाद एसपी अनुराग आर्य ने इसे गंभीरता से लेते हुए दारोगा को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र का रहना वाला एक व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर थाने पर पहुंचा था. थाने पर उस समय सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह मौजूद थे. शिकायतकर्ता ने उन्हें प्रार्थना पत्र दिया. इसमें राजस्व विभाग से जुड़ी शिकायत थी. जिसपर काफी तेज आवाज में सब इंस्पेक्टर ने कहा कि थाने पर क्यों आए हो? एसडीएम के पास जाओ. इसपर पीड़ित कहता है कि कोतवाल साहब ने बुलाया था. बस इसी बात पर सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह तमतमा गए और कुर्सी छोड़ खड़े होकर फरियादी को मारने लगे. इस घटना का वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियों बनाकर वायरल कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण दीक्षित ने बताया कि एक व्यक्ति से फूलपुर में तैनात उपनिरीक्षक ने अभद्रता की थी. इस मामले में उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details