प्रतापगढ़ में ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को ऐसे खींच ले गई मौत, देखिए Video - Pratapgarh road accident
प्रतापगढ़: जनपद में बुधवार को नगर कोतवाली सिटी (Nagar Kotwali City) क्षेत्र में ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड जगत बहादुर पटेल की मौत का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. होमगार्ड नगर पंचायत डेरवा के पूरे धुनू निवासी हैं जो घर से चिलबिला स्थित बिजली विभाग के स्टोर पर होमगार्ड के पद पर तैनात थे. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक कार जो बैक गियर में सड़क की तरफ आ रही है. वहीं, रोड की एक तरफ से आ रही एक मैजिक से बचने के चक्कर में होमगार्ड की बाइक कार से टकरा जाती है. जिससे मैजिक के नीचे आने से होमगार्ड की कुचलकर मौत हो जाती है. इस हादसे के बाद मैजिक डाला चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस होमगार्ड को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची. जहां डॉक्टरों ने होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST