हिंदुओं ने अतिक्रमण मुक्त कराया ताजिए का रास्ता, खिले मुस्लिमों के चेहरे - अतिक्रमण मुक्त कराया ताजिया का रास्ता
सुलतानपुर में हिंदुओं ने मिलकर दो दशक से अवैध कब्जे की चपेट में रहे ताजिए के रास्ते को मोहर्रम के 1 दिन पहले अतिक्रमण मुक्त कराया. रात दिन चले काम के बाद 24 घंटे भीतर सड़क तैयार कर दी गई. अब हर साल इसी रास्ते से मोहर्रम की ताजिया जाएगी. इस काम के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और भाजपा नेता मोंटी मिश्रा का मुस्लिम आबादी ने गुलाब के फूल की वर्षा कर स्वागत किया गया. गौरतलब है, कुड़वार थाना क्षेत्र के बहमरपुर गांव में करीब 50 साल से ताजिया रास्ते के लिए विवाद चल रहा था. जो शुक्रवार को पटापेक्ष हो गया. भाजपा नेता चिंरजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी ने ग्रामीणों के आपसी सहयोग से ताजिये के रास्ते में आने वाले मलबे को जेसीबी व ट्रैक्टर से हटवा दिया. इसी के साथ इंटरलॉकिंग लगाकर रोड़ का निर्माण करवा दिया. वहीं, सड़क का नाम मौला अली रखा गया है.