Watch: दहशत फैलाने के लिए हिंदूवादी नेता ने की खुलेआम फायरिंग, पहुंचा हवालात - फायरिंग का वायरल वीडियो
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 2, 2023, 9:26 PM IST
आगरा में एक हिंदूवादी नेता का खुलेआम फायरिंग करते वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमे वह हूटर लगी कार में बैठकर रौब दिखाते नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि नेता अपनी कार में चश्मा लगा कर बैठे हैं और बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है. इसके बाद नेता कार से हाथ में बंदूकर लेकर स्टाइल में उतरते हैं और हवा में फायरिंग करते है. यह वीडियो अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्जुन गिरिज ने फेसबुक पर भी पोस्ट किया था. वीडियो गुरुवार सुबह वीडियो वायरल होने पर डीसीपी सिटी सूरज राय ने जांच एसीपी लोहामंडी को सौंपी थीं. इसके बाद पुलिस ने हिंदूवादी नेता को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. एसीपी लोहामंडी दीक्षा सिंह ने बताया कि दो हूटर लगी गाड़ी में बैठकर एक व्यक्ति का एयर गन से फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. व्यक्ति का पुराना आपराधिक इतिहास भी है. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.