उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय

ETV Bharat / videos

पिछली सरकारों में नकल के ठेके देकर मांगते थे वोट : उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय

By

Published : Jul 14, 2023, 3:31 PM IST

कानपुर: प्रदेशवासियों के लिए इससे अधिक दुभार्ग्य की बात और क्या होगी, कि जब सीएम योगी और पीएम नरेंद्र मोदी के राज से पहले की सरकारें थीं और उन सरकारों में नकल कराने का अधिकार देकर वोट मांगने की राजनीति होती थी. हालांकि, जब से सूबे में योगी सरकार आई है तब से उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. शनिवार को यह बातें सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कहीं. विज्ञापन संख्या-47 में नियुक्त शिक्षकों के स्थायीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस गंभीर मामले का निस्तारण कराया जा रहा है. यूपी के डिग्री कॉलेजों से छात्र अपना रुख मोड़ रहे हैं के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र जो केवल नकल पर आश्रित होते हैं, वह विवि व डिग्री कालेजों में बीच सत्र के दौरान पढ़ाई छोड़कर जा रहे हैं. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा, कि आने वाले सत्र से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार देखने को मिलेगा. यूपी को एजूकेशन हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details