उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

Watch Video : तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे लगे लोहे के एंगल से टकराई, एक की मौत, दो की हालत गंभीर - road accident

By

Published : Aug 14, 2023, 8:35 AM IST

Updated : Aug 14, 2023, 8:55 AM IST

लखनऊ :शहर में हुए एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई व दो लोग घायल हो गए. लखनऊ में रविवार को तेज रफ्तार बाइक सवार तीन युवक सड़क किनारे लगे लोहे के एंगल से टकराकर एक मैरिज हाॅल गेट में जा भिड़े. हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई. हादसे का सात सेकंड का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें महज तीन सेकंड पहले घटना स्थल के पास से एक बाइक और साइकिल सवार गुजरते नजर आ रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक विकास, प्रभात और रिंकू ने हंसखेड़ा स्थित काशीराम कॉलोनी में एक साथ बैठकर शराब पी थी. शराब खत्म होने पर तीनों एक साथ कृष्णानगर और शराब लेने जा रहे थे. इस बीच हादसा हो गया, वहीं पीछे बैठे दो युवक घायल हो गए. जिनका इलाज चल रहा है.

इंस्पेक्टर कृष्णानगर विक्रम सिंह के मुताबिक, पारा के काशीराम कॉलोनी निवासी विकास वर्मा (32) पेशे से मजदूर था. रविवार दोपहर 12 बजे वह काशीराम कॉलोनी के साथी प्रभात वर्मा (17) व रिंकू वर्मा (32) के साथ बाइक से कृष्णानगर जा रहा था. पंडित खेड़ा स्थित एक मैरिज लॉन के सामने उसकी बाइक अनियंत्रित होकर मैरिज हॉल के सामने लगे एंगल से टकराते हुए लोहे के गेट से भिड़ गई. टक्कर से चालक विकास का सिर फट गया वहीं, प्रभात और रिंकू भी गंभीर रूप से चोटिल हो गए. पुलिसकर्मियों ने तीनों घायलों को लोकबंधु अस्पताल भेजवाया, जहां विकास को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, प्रभात और रिंकू की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के समय तीनों युवक नशे में थे. मैरिज हॉल के सामने फुटपाथ पर लोहे के दो एंगल लगे हुए थे, जिसमे बेकाबू अनियंत्रित बाइक लोहे के रॉड को तोड़ते हुए सीधे जा घुसी.

यह भी पढ़ें : घोसी उपचुनाव, सुधाकर सिंह को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बनाया उम्मीदवार, 5 सितंबर को होगा मतदान
Last Updated : Aug 14, 2023, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details