उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों ने जमकर लगाए ठुमके, देखें ये वायरल वीडियो - हमीरपुर अस्पताल में न्यू ईयर पार्टी

By

Published : Jan 2, 2023, 7:42 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

हमीरपुर के राठ सीएचसी में न्यू ईयर पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ महिला स्वास्थ्य कर्मी डांस करते हुए नजर आ रही हैं. यह वायरल वीडियो सरकारी अस्पताल के अंदर किसी पेशेंट वार्ड का है. इस वीडियो में आगे पीछे बेड दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी के पूरा वार्ड ही खाली कराया गया था. सूत्रों के मुताबिक, रविवार को किसी का जन्मदिन भी था. न्यू ईयर और बर्थडे के जश्न के लिए पेशेंट वार्ड में एक प्रोग्राम रखा गया. जिसमें तमाम नर्स और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए. इसी दौरान डीजे के गाने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने जमकर ठुमके लगाए. इस बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा गया. इस वायरल वीडियो पर हमीरपुर सीएमओ राम अवतार ने कहना है कि अस्पताल में ये सब नहीं होना चाहिए. राठ के अधीक्षक से सूची मांगी गई है. जो लोग संलिप्त है, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details