हाथरस में हर्ष फायरिंग का वीडियो बनाने वाले को पीटा, पुलिस कर रही लोगों की पहचान
हाथरस: सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके के गांव गन्थरी शाहपुर में हर्ष फायरिंग किए जाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. सीओ सुरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि मंगलवार को सिकंदराराऊ क्षेत्र के ग्राम गन्थरी शाहपुर में हर्ष फायरिंग का एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो के आधार पर लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की तैयारी की गई है. गांव भटीकरा के अक्षय कुमार उर्फ टिंकू ने सिकंदराराऊ कोतवली में तहरीर दी थी. इसमें उसने आरोप लगाया कि सोमवर को गांव गन्थरी शाहपुर के युवक ने फोन कर उसे गांव में हो रहे एक कार्यक्रम में बुलाया था. वह जब शाम को कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा को वहां चार युवक अपने हाथों में अवैध हथियारों से हर्ष फायरिंग कर रहे थे. उसने हर्ष फायरिंग करते हुए युवकों का वीडियो बना लिया. जब इसकी जानकारी उन युवकों को हुई तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और हथियार के बट से प्रहार कर उसका दांत तोड़ दिया. उसका मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST