GST Team Raid : लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित यूपीएल फैक्ट्री में जीएसटी की बड़ी कार्रवाई, जारी है जांच - जीएसटी की टीम
लखनऊ : मोहनलालगंज इलाके में जीएसटी ने UPAL फैक्ट्री में छापेमारी की. तकरीबन सात घंटे से जीएसटी की कार्रवाई जारी है. जीएसटी की टीमों को जीएसटी चोरी की शिकायत मिली थी. लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में स्थित UPAL फैक्ट्री सीमेंट की चादरों का निर्माण करती है. UPAL में रोजाना लाखों का टर्नओवर होता है. UPAL फैक्ट्री में बनी चादरों को प्रदेश ही नहीं देश के कई हिस्सों में बेचा जाता है. जानकारी के मुताबिक जीएसटी की कई टीमें बीते सात घंटों से UPAL फैक्ट्री में मौजूद हैं. GST की टीमों ने कई अहम दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं. फैक्ट्री के गेट पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. UPAL फैक्ट्री के गेट पर मौजूद सुपरवाइजर ने बताया कि जीएसटी चोरी की सूचना मिलने बाद जीएसटी की टीम पहुंची है.