अयोध्या में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा, राम नगरी में उत्सव जैसा माहौल - भगवान जगन्नाथ का अभिषेक
अयोध्याःउड़ीसा में जगन्नाथ यात्रा महोत्सव की तरह ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में भी जगन्नाथ यात्रा उत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मंगलवार की शाम राम नगरी अयोध्या के दर्जन भर से अधिक मंदिरों से भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई यह शोभायात्रा सरयू तट के किनारे पहुंची, जहां पर भगवान जगन्नाथ का अभिषेक करने के बाद शोभायात्रा वापस अपने गंतव्य स्थल की ओर रवाना हो गई है. अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर मुख्य मार्ग गेट के पास स्थित जगन्नाथ मंदिर से प्रत्येक वर्ष भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. इस नौ दिवसीय उत्सव में विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं. जगन्नाथ मंदिर के महंत राघव दास ने बताया कि धर्म नगरी अयोध्या के जगन्नाथ मंदिर परिसर में 9 दिनों तक विधिवत पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है. आयोजन के अंतिम दिन भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. आज भी परंपरागत रूप से यह शोभायात्रा निकाली गई है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु शामिल हुए हैं. धर्म नगरी अयोध्या में यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है.