उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बनारसी की गुलाबी मीनाकारी, पीएम मोदी के गिफ़्ट से विश्व में मिली नई पहचान - पीएम मोदी

By

Published : Jul 16, 2022, 10:27 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

वाराणसी: बनारस की साड़ी, पान और यहां की मिठाई के अलावा एक और ऐसी कला है जो पूरे विश्व में धूम मचा रही है. वह कला हैं गुलाबी मीनाकारी की (Pink Meenakari of Banaras). जिसे बनारस की तंग गलियों में रहने वाली महिलाएं आकार दे रही हैं. खास बात यह है कि यह कला अमेरिका के वाइट हाउस लेकर के आस्ट्रेलिया तक में अपनी चमक बिखेर रही हैं. लगभग 400 साल पुरानी इस दम तोड़ चुकी कला को जीआई टैग व ओडीओपी के साथ ने पंख लगा विश्व मे एक नई पहचान दी है. महिलाओं इस कला से कितनी आत्मनिर्भर बनी है यह जानने के लिए बनारसी दीदी गायघाट के गलियों ( streets of Gaighat) में पहुंची. जहां, सैकड़ों महिलाए इस कला को जीवंत कर रही हैं. महिलाओं ने बताया कि जब से मोदी बनारस का सांसद भयल हउवन तब से एकर दिनवे बदल गइल हैं. उह जउने देश जालन वहां के लोगन के इह कला उपहार में देवल लन. जेकरे वज़ह से दूर-दूर से अब एहकर ऑर्डर आवत ब. अब हम एक दिन में 300 से लेकर 1000 रुपया तल कमा लेहि ला. देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details