जब रील्स बनाने का नशा चढ़ता है तो गजब ही कर जाती हैं लड़कियां
सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का नशा जब सिर चढ़कर बोलता है तो क्रिएटर्स अजीबोगरीब हरकत करने लगते हैं. रील का नशा ऐसे क्रिएटर्स के दिमाग से कानून का डर भी हटा देता है. कई बार तो उत्साही क्रिएटर्स खुद अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. क्रिएटर्स नकलची भी जबर्दस्त होते हैं. एक रील वायरल होते ही उसकी नकल होने लगती है. यूपी में भी रील क्रिएटर्स कम नहीं हैं.
पिछले दिनों प्रयागराज की रील्स क्रिएटर वेरॉनिका चौधरी दुल्हन बनकर बड़ी गाड़ी के बोनट पर जा बैठी. बोनट पर बैठकर रोड के चक्कर भी लगाए. इससे भी जी नहीं भरा तो बिना हेलमेट स्कूटी चलाई. रील सुपरहिट हुई तो दूसरे यूजर्स ने कमेंट के सेक्शन में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी. इसके बाद फिर क्या था, प्रयागराज की सिविल लाइंस पुलिस ने चार पहिया गाड़ी का 15 हजार 500 का चालान कर दिया. दुल्हन का शृंगार करने बाद युवती ने बिना हेलमेट पहने हुए स्कूटी की सवारी भी की थी. इसके लिए 1500 रुपये का चालान अलग से किया गया. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने लोगों से अपील भी की है कि ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिससे जान जोखिम में पड़ जाए. वहीं, अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर मसौधा के पास एक सफेद रंग की कार के बोनट पर एक युवती भोजपुरी गानों पर झूमती नजर आई. इस क्रिएटर्स की भी पुलिस ने हाल-चाल पूछ लिया. पता चला कि कार राम यश मिश्रा के बेटे की है. फिर अयोध्या की थाना पुरा कलंदर पुलिस ने उनका 18 हजार रुपये का चालान काट दिया. रील्स बनाने के चक्कर अब जेब भी ढीली करने पड़ेगी. शायद अब दुस्साहसी क्रिएटर्स सबक लें.