Lucknow News : थाने में नहीं लिखी गई रिपोर्ट तो पेड़ पर चढ़ गई महिला, वीडियो वायरल - काकोरी थाना क्षेत्र
लखनऊ :राजधानी के काकोरी थाने के बाहर लगे पेड़ पर एक युवती चढ़ गई. महिला का आरोप था कि वह छेड़छाड़ की शिकायत को लेकर थाने के चक्कर लगा रही है. महिला का आरोप है कि पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है. एफआईआर दर्ज न किए जाने से परेशान होकर वह पेड़ पर चढ़ गई है. जिसके बाद महिला को समझा बुझाकर नीचे उतारा गया. महिला ने थाने में शिकायत नहीं लिखे जाने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है.
पूरा मामला काकोरी थाना क्षेत्र का है. महिला ने गांव के ही पूर्व प्रधान रिजवान पर मोबाइल पर अभद्र मैसेज भेजे जाने की शिकायत पुलिस से की थी. महिला का आरोप है कि वह 11 बार से लगातार थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. रिपोर्ट न लिखे जाने से नाराज महिला काकोरी थाने के बाहर पेड़ पर रस्सी लेकर चढ़ गई. उसका कहना था कि मेरी एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो वह अपनी जान दे देगी. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
थाना प्रभारी काकोरी विजय कुमार ने बताया कि पूर्व प्रधान और महिला का पूर्व में भी किसी बात को लेकर विवाद हो चुका है. महिला ने पूर्व प्रधान के पर वाट्सएप पर अभद्र मैसेज भेजे जाने का आरोप लगाया है. महिला द्वारा दिए गए वाट्सएप स्क्रीनशॉट के मुताबिक मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें : IAS Transfer : कई आईएएस को मिली नई पोस्टिंग, पीसीएस अफसर भी इधर से उधर