ताजनगरी की सड़कें बनीं ओपन बार, पॉश कॉलोनियों की वीडियो वायरल - टीचर्स कॉलोनी में संचालित बियर शॉप
आगरा शहर की तमाम पॉश कॉलोनियों की सुनसान सड़कें युवाओं के लिए ओपन बार बन गई हैं. ताजा मामला लोहामंडी की टीचर्स कॉलोनी का है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें टीचर्स कॉलोनी में संचालित बियर शॉप के सामने फुटपाथ पर शराबियों का जमावड़ा दिखाई दे रहा है. कई युवा खुलेआम बियर और शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं. टीचर्स कॉलोनी में अधिकतर टीचर्स रहते हैं. टीचर्स इस नजारे को देखकर कई बार लोहामंडी पुलिस से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन, इसके बाबजूद कोई सुनवाई नहीं होती है. थाना पुलिस की सेटिंग से बियर शॉप मालिक का कारोबार फल-फूल रहा है. अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोहामंडी पुलिस की फजीहत हो रही है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST