Watch Video: गैस पाइपलाइन फटने से यमुना नदी में आया तूफान - Torn gas pipeline in Baghpat
बागपत जिले के जागोस गांव में यमुना के बीचों बीच आईजीएल कंपनी की गैस पाइपलाइन अचानक से गई. जिससे नदी में तूफान सा उठ गया. करीब 40 फीट ऊतर पानी के फव्वारे ऊठने लगे, जिन्हे देखने के लिए यमुना किनारे ग्रामीणों की भीड़ लग गई. वहीं, पाइपलान फटने और तूफान उठने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, सिंचाई विभाग और जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देश पर फिलहाल गैस की सप्लाई को बंद करा दिया गया है. हालांकि, किसी भी तरह का नुकसान होने की सूचना नहीं है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सुबह 4 बजे से पानी में हलचल होने की तेज आवाज हो रही थी. जिसके कारण वह सब नदी किनारे पहुंचे है. नदी में पानी 40 फीट तक ऊपर चला जा रहा है, पता नहीं ये क्या है. जिसतरफ पानी ऊपर उठ रहा है वो हरियाणा की तरफ है. एडीएम बड़ौत ने बताया कि उन्होने अधिकारियों को सूचना दे दी है. पाइपलाइन लीकेज के कारण फट गई है. पानीपत की तरफ से टीम इसको ठीक कर रही है.