उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

वाराणसी में 62.38 पहुंचा गंगा का जलस्तर, जल्द टूट जाएगा घाटों का संपर्क - बनारस में गंगा का जलस्तर

By

Published : Jul 24, 2022, 2:22 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश का असर अब धर्म नगरी वाराणसी में भी देखने को मिल रहा है. जहां गंगा के जलस्तर (Ganga water level in varanasi) में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. प्रतिदिन गंगा 10 मिलीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है. इसके कारण घाटों के किनारे और सीढ़ियां पूरी तरीके से जलमग्न हो चुकी हैं. कैमरे में दिख रही तस्वीरें वाराणसी के मणिकर्णिका घाट व ललिता घाट की हैं. जहां साफ दिख रहा है कि गंगा घाट का निचला हिस्सा पूरी तरीके से जलमग्न हो चुका है. इसके साथ ही मणिकर्णिका घाट की बात करें तो यहां की स्थिति चिंताजनक नजर आ रही हैं, क्योंकि बढ़ते हुए जलस्तर के कारण घाट के निचले हिस्से का प्लेटफार्म पूरी तरीके से जलमग्न हो चुका है. ऊपर बढ़ते गंगा के जलस्तर के कारण आगामी दिनों में दाह संस्कार में खासी परेशानियां देखने को मिलेंगी. गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण घाटों पर लकड़ी व्यापारी लकड़ी रखने के लिए सुरक्षित स्थान का प्रबंध कर रहे हैं. उसके साथ ही जिला प्रशासन ने छोटी नावों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है. वर्तमान में गंगा का जलस्तर 62.38 है. देखें वीडियो.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details