हाथरस में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा का अनावरण, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बताया अपना राजनीतिक गुरु
हाथरस में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अष्टधातु से बनी प्रतिमा का अनावरण किया गया. केंद्रीय राज्यमंत्री बनवारी लाल वर्मा ने प्रतिमा का अनावरण कर कहा कि कल्याण सिंह जी ने किसानों, गरीबों, वंचितों और आमजन के लिए काम किया. भारतीय जनता पार्टी को यहां तक पहुंचाने में उनका बड़ा योगदान है. कल्याण सिंह जी का सबसे बड़ा योगदान राम मंदिर निर्माण में रहा है. जब-जब राम मंदिर का नाम लिया जाएगा तब-तब बाबू कल्याण सिंह जी का नाम गर्व से लिया जाएगा. कल्याण सिंह जी मेरे राजनीतिक गुरु थे. यह प्रतिमा हाथरस नगर पालिका द्वारा जलेसर रोड स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी फुटकर मार्केट में स्थापित कराई गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST