घर में खटपट की आवाज सुन जागे लोग, टार्च जलाई तो दिखा मगरमच्छ, देखिए Video - बहराइच के घर में मगरमच्छ
बहराइच जमपद के कोतवाली नानपारा (Kotwali Nanpara ) क्षेत्र के गांव जुलाहनपुरवा में बुधवार की सुबह एक घर में मगरमच्छ ( Bahraich in Crocodile) घुस गया. कुत्तों के भौंकने और खटपट की आवाज के बीच घर के लोगों ने टार्च जलाई तो सामने मगरमच्छ देखकर दंग रह गए. शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई. सूचना पर पहुंचे वन विभाग (Bahraich Forest Department) के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया. वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़कर गाय घाट के सरयू नदी में सुरक्षित छोड़ दिया. रेंजर राशिद जमील ने बताया कि मगरमच्छ की लगभग आठ फिट लंबा और ढाई कुंतल का था. इसका रेस्क्यू करने में तीन घंटे लग गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST