कासगंज: ग्राम प्रधान चुनाव की रंजिश में एक शख्स की गई जान, 5 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
यूपी के कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मोती में ग्राम प्रधान चुनाव की रंजिश के चलते आरोपियों ने एक व्यक्ति को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि राम खिलाड़ी मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद अपनी छत पर आराम कर रहा था. उसी समय गांव के ही रहने वाले पांच आरोपी सत्यवीर सिंह, संजू, नीरेश, कैलाश और चंद्रभान राम खिलाड़ी के दरवाजे पर आए और उसे किसी कार्य के लिए नीचे बुलाकर मारपीट करने लगे. इसी दौरान उन आरोपियों ने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. काजल सदर क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि बुधवार को मृतक के भाई यादवेंद्र सिंह ने पांचों नामजद आरोपियों सत्यवीर सिंह, संजू, नीरेश, कैलाश और चंद्रभान के खिलाफ ढोलना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST