उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ का रोड शो

ETV Bharat / videos

भाजपा सांसद निरहुआ के रोड शो में फंसी फायर सर्विस की गाड़ी, VIDEO VIRAL - बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ

By

Published : May 10, 2023, 4:27 PM IST

बलिया: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होना है. जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने ताबड़तोड़ जनसभा और रैलियां नौ मई तक कीं. इसी क्रम में 9 मई को आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ का बलिया नगर में रोड शो था. सांसद दिनेश लाल निरहुआ के रोड शो के दौरान फायर सर्विस की गाड़ी जाम में फंस गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो की जानकारी की गई तो पता चला कि ओक्टेनगंज चौकी के पास आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस की गाड़ी आग बुझाने के लिए जा रही थी. तभी बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ का रोड शो विशनीपुर चौराहा से गुजर रहा था, जिसमें काफी देर तक गाड़ियां फंसी रही. हालांकि, पूरे मामले पर बलिया मुख्य अग्निशमन अधिकारी धीरेंद्र यादव ने बाताया कि जाम के झाम में लगभग 18 मिनट तक फायर सर्विस की गाड़ी फंसी रही. यातयात पुलिस ने किसी तरह रास्ता खाली कराकर गाड़ी को अपने गंतव्य स्थान पहुंचाया. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details