चलती हुई कार बनी आग का गोला, गंगा स्नान करने जा रहे थे कार सवार - car fire in Etah
एटाः जिले के अलीगंज नगर में बीचों-बीच बाजार में रविवार को एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. आग लगते ही उसमें सवार सभी लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, आग का विकराल रूप देखकर आसपास के दुकानदार दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए हुए. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया है. बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर मैनपुरी निवासी संजय पुत्र मातादीन अपने मित्र रत्नेश पुत्र नत्थू सिंह निवासी मोहल्ला दरीवा आगरा रोड मैनपुरी की रेनॉल्ट ट्राइबर कार से अपनी माता राजवती और अपने बच्चों के साथ फर्रूखाबाद के ढाई घाट स्थित गंगा नहाने जा रहे थे. अलीगंज के गौतम बुद्व स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि अचानक इंजन में आग लग गई.
अलीगंज कोतवाली प्रभारी प्रेम पाल सिंह ने बताया कि अलीगंज नगर के गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज के पास एक कार में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है और अब कार को थाने ले आए हैं. कार सवार सभी लोग सकुशल बाहर निकल आए थे. कार सवार लोग मैनपुरी के बताए जा रहे हैं.