हाथरस में चलती कार में लगी आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान, रोड पर लगा जाम, देखें वीडियो - कार बनी आग का गोला
हाथरस :जिले के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में कस्बा बिसावर के पास चलती कार में अचानक आग लग गई. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. कार में सवार लोगों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. लोगों ने इसकी सूचना दमकल को दी. जब तक फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. यह कार मथुरा के सीमेंट व्यापारी मनीष जैन की बताई जा रही है. कार मालिक ने बताया कि वह मथुरा की राधा पुरम एस्टेट कॉलोनी में रहते हैं. वह दो अन्य लोगों के साथ सीमेंट के पैसे लेने के लिए एटा जा रहे थे. इस दौरान उनकी इंडिगो कार में सादाबाद में आग लग गई. कार सवार लोग तेजी से कार का गेट खोलकर बाहर कूद गए. कुछ ही सेकेंड में कार से भयंकर आग की लपटें उठने लगीं. इसके बाद रोड पर जाम भी लग गया.