मेरठ की झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, देखिए Video - झुग्गी झोपड़ियों की बस्ती में आग
मेरठ में एक मलिन बस्ती की झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लग गई. इसमें करीब 70 से ज्यादा झोपड़ियां आग की चपेट में आकर राख हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने करीब 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लोगों को बाहर निकाला और फिर आग पर काबू पाया. चीफ फायर ऑफिसर संतोष राय के मुताबिक, थाना खरखौदा क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित पीएसी की दीवार के पीछे लगभग 70 झुग्गी झोपड़ी है. यहां बंगाली परिवार रहते हैं. देर रात लगभग 3 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक झुग्गियों में आग लग गई. आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST