अमरोहा में होली खेलने के दौरान मारपीट, Video Viral - अमरोहा की ताजी खबर
अमरोहा: जनपद के डिडोली गांव में होली के मौके पर पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पीड़ित प्रियांशु की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस वीडियों के आधार पर जांच कर रही है. इस मामले को लेकर डिडौली थाना प्रभारी निरीक्षक परवेज चौहान का कहना है कि मामले की तहरीर की मिल चुकी है. वीडियो के आधार पर पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.