मेड़बंदी को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल - दो पक्षों में मारपीट
शाहजहांपुर में खेत की नाप के दौरान सीओ चकबंदी के सामने दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और लाठी डंडे चले. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना थाना कलान क्षेत्र के छिदकुरी गांव की बताई जा रही है, जहां सीओ चकबंदी स्वतंत्र वीर सिंह अपने लेखपाल बारू सिंह सहित अन्य कर्मचारियों के साथ किसानों के खेत के बंटवारे के बाद मेड़बंदी करने पहुंचे थे. कुछ किसानों ने लेखपाल पर दूसरे पक्ष को गलत ढंग से मेड़बंदी करने का आरोप लगाया. इसी बीच दूसरा पक्ष भी मौके पर पहुंचा. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई शुरू हो गई. मामला बढ़ता देख चकबंदी कर्मचारियों मौके से चले गए. वहीं, मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST