दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, Video Viral - मारपीट का वायरल वीडियो
कानपुर के घाटमपुर के सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक, अकबरपुर गांव के निवासी कमलेश बीते शनिवार शाम को मढ़ा गांव निवासी अपने दोस्त इरशाद के साथ उसके गांव जा रहा था. मढ़ा गांव निवासी शिवकिशोर, सालोंन, प्रिंस के साथ-साथ शिवकिशोर की पत्नी अपने घर के बाहर मौजूद थे. जब युवक वहां से गुजरा रहा था, तभी शिवकिशोर ने नशे की हालत में उसे गाली देना शुरू कर दिया. जब युवक द्वारा इसका विरोध किया गया, तो आरोपियों ने उसे और उसके साथी को जमकर पीटा. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले में सजेती थाना एसओ ने बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसकी जांच कराई जा रही है . इस दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर उचित से उचित कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST