कानपुर में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल - कानपुर में दो पक्षों मारपीट
कानपुर: बर्रा थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष के अविनाश यादव के मुताबिक वो घर का कुछ सामान लेने बर्रा बाईपास गया था. वहां उसका एक पुराना साथी सिद्धार्थ अपने कुछ साथियों के साथ मौजूद था. अविनाश ने बताया कि सिद्धार्थ के-ब्लॉक का रहने वाला है और कई तरह के नशे करता है. वहां अविनाश को देखकर कुछ पैसै मांगने लगा. अविनाश ने मना किया तो वो हाथापाई पर उतर आया. अविनाश का एक साथी बीच-बचाव करने लगा तो सिद्धार्थ और उसके साथियों ने अविनाश और उसके दोस्त की पिटाई करने लगे. इस दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाओ कराया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल बर्रा पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST