चौकी परिसर में दो पुलिसकर्मी आपस में भिड़े, मारपीट का वीडियो वायरल
गोंडा: यूपी पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. इस बार गोंडा पुलिस सुर्खियों में है. यहां दर्जी कुआं चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मी किसी बात को लेकर चौकी परिसर में ही आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान वहां मौजूद किसी स्थानीय ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं चौकी परिसर में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया. हालांकि एसपी आकाश तोमर के मुताबिक वीडियो तीन महीने पुराना है. लेकिन जांच में मामला सही पाया गया है. इस मामले में दोनों सिपाहियों महेंद्र पटेल और अजय कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST