बस्ती: ट्रस्ट की संपत्ति को लेकर मुतवल्लियों के बीच रिवाल्वर कांड, देखें वीडियो - Fight for trust property
जमीन के लिए भाई-भाई में लड़ाई के तमाम किस्से तो आपने सुने होंगे मगर बस्ती में खैर ट्रस्ट की संपत्ति को लेकर दो मुतवल्ली इस कदर पागल हो रखे हैं कि अब उनकी लड़ाई सड़क पर सरेआम हो गई है. खैर ट्रस्ट की संपत्ति का विवाद अब पुलिस तक जा पहुंचा है. जब एक मुतवल्ली ने दूसरे मुतवल्ली पर हमला बोला तो अपनी जान बचाने के लिए दूसरे मुतवल्ली ने ट्रस्ट की संपत्ति को बचाने को लेकर रिवाल्वर तक निकाल लिया. फिलहाल करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा करने के लिए दोनो मुतवल्लियों में जमकर घमासान देखने को मिला. कोतवाली पुलिस ने अबुल खैर ट्रस्ट वक्फ कार्यालय में हुए बवाल में 8 नामजद व 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST