यमुना नदी में उफान, दहशत में किसान, मेड़बंदी कर फसल को बचाने में जुटे
फिरोजाबाद में युमना नदी उफान पर है. हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे नदीं किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा में मंडराने लगा है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से रामगढ़, रसूलाबाद, अनवारा, जटपुरा, छांहरी, बालमपुर, गढ़ी साहब, पीपरिया, भीकनपुर बझेरा, ग्वारई, आदि गांवों के किसानों के खेत जलमग्न हो गए हैं. टूंडला के एसडीएम आदेश कुमार सागर का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है. हम हालातों पर नजर बनाए रखे हैं. ग्रामीण भी सावधानी बरतें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST