मिर्जापुर में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को घरवालों ने पकड़ा, पेड़ से बांधकर पीटा, देखें VIDEO - मिर्जापुर में पेड़ से बांधकर प्रेमी की पिटाई
मिर्जापुर :देहात कोतवाली इलाके के एक गांव में प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. इस दौरान प्रेमिका के घर वालों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई कर दी. मामला 6 दिन पहले का बताया जा रहा है. मामले से जुड़ा एक वीडियाे भी सामने आया है. इसमें 2 से 3 तीन लोग युवक पर बारी-बारी से डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं. सीओ शैलेंद्रपति त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. महिला गांव के एक युवक के साथ भागी थी. बाद में न्यायालय में शपथ पत्र देकर सुलह कर लिया था. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.