सिक्किम वाहन दुर्घटनाग्रस्त में एटा का लाल शहीद, पिता बोले- मुझे गर्व है अपने बेटे पर... - army vehicle accident in sikkim
एटा: सिक्किम में हुए सड़क हादसे में शुक्रवार को एटा जिले का लाल शहीद हो गया. जिसके चलते शहीद के पैतृक गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद जवान भूपेंद्र सिंह रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताजपुर अदा गांव के रहने वाले हैं. 2014 में सेना में भर्ती हुए थे. अब लायंस नायक के पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि सेना की एक टुकड़ी सेना के वाहन में बैठकर जा रही थी तभी अचानक सेना की गाड़ी हादसे के शिकार हो गई. शहीद के चाचा सूबेदार अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि शुक्रवार की शाम को खबर मिली थी कि मेरा भतीजा भूपेंद्र सड़क हादसे में शहीद हो गया है. इसके बाद से परिजनों में कोहराम मच गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST