उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

Watch : बैटरी चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में हुआ धमाका, आग लगने से हुआ ऐसा हाल - Lucknow Crime News

By

Published : Aug 9, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 5:40 PM IST

लखनऊ :ठाकुरगंज थाना अन्तर्गत में इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्ज करते समय उसमें तेज धमाका हो गया. जिससे स्कूटी में आग लग गई और धमाके के चलते घर के बाहरी हिस्से में आग लग गई. पड़ोसियों की मदद से किसी तरह स्कूटी को घर से बाहर लाया गया और दमकल व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने लोगों की मदद से आग बुझाई. फिलहाल आग लगने से कोई दुर्घटना नहीं हुई. 


इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इस बार लखनऊ में चार्ज करने के दौरान सुबह इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई. घटना बुधवार सुबह की है. विस्फोट के बाद  स्कूटी जलकर राख हो गई है. ठाकुरगंज के बालागंज जल निगम के हरी नगर थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद नसीम ने बताया कि करीब एक लाख रुपये कीमत का इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी. बुधवार सुबह घर में बैटरी चार्ज करते समय अचानक स्कूटी में आग लग गई. इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था, कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

ई रिक्शा की बैटरी से पूरा परिवार हो चुका है तबाह

राजधानी में दो माह पहले ऐसे ही एक इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी में हुए विस्फोट से पूरा परिवार तबाह हो गया था. राजधानी के बाबू बनारसीदास इलाके में रहने वाले अंकित कुमार ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. रोजाना की ही तरह 10 मई 2023 को अंकित ई रिक्शा चला कर उसकी बैटरी चार्ज कर अपने घर आए थे. बैटरी कोई चोरी न कर ले इसके लिए वाहन घर के अंदर खड़ा कर लिया. अंकित के अनुसार उनके घर पर पत्नी दो बेटे और दो भतीजियां मौजूद थीं. खाना खा सभी लोग सो गए. सुबह करीब चार बजे वह लघुशंका के लिए घर से बाहर चला गया. इसी दौरान अचानक बैटरी में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में पत्नी, दोनों बेटे और दोनों भतीजियों की दर्दनाक मौत हो गई. 

 


अंकित ने बताया कि बताया कि यह चार्चिंग सेवा ई रिक्शा बेचने वाली स्मार्ट इन कंपनी द्वारा दी जाती है. जिसके लिए बकायदा 11 हजार रुपये सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा होती है. तीन माह तक वह अपने घर के पांच लोगों की हुई मौत के जिम्मेदार कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए दौड़ते रहे, लेकिन थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की गई. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर बीती छह जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया जा सका. 

यह भी पढ़ें : CAG Report : यूपी के कई विभागों ने सरकार को लगाई हजारों करोड़ की चपत

Last Updated : Aug 9, 2023, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details