उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

क्रेन पर झूले पर बैठे राम और लक्ष्मण

ETV Bharat / videos

Watch Video: जब क्रेन पर सवार होकर राम-लक्ष्मण ने रावण का किया वध, देखने उमड़ी भीड़ - क्रेन पर बैठकर रावण दहन

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 10:46 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 6:40 AM IST

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में मंगलवार को क्रिश्चियन ग्राउंड पर दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान राम, लक्ष्मण और रावण तीनों ही क्रेन पर बने झूले पर बैठे दिखाई दिए. क्रेन पर बैठे हुए रामजी ने जैसे ही रावण की नाभि में तीर मारा, वैसे ही पूरे परिसर में जय श्रीराम के उद्घोष सुनाई देने लगे. रावण के पुतले में लगाई गई आतिशबाजी से मैदान गुंजायमान हो गया. जिसके बाद रावण का पुतला धू-धूं कर जलने लगा. रावण दहन को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग जुटे थे. वहीं, क्रेन पर बैठे राम-लक्ष्मण के स्वरूपों ने सभी को आकर्षित किया. विजयादशमी के दिन शाम को रामलीला का मंचन शुरू हुआ. इस मौके पर समिति के प्रमुख लोगों ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी और पूजा की. मंचन के दौरान सर्व प्रथम भगवान श्रीराम ने कुंभकरण को युद्ध में पराजित किया.वहीं, एसपी विकास कुमार ने बताया कि दशहरा का पर धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान पुलिस की तरफ से कड़े इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पर पुलिस मुस्तैद रही.

Last Updated : Oct 25, 2023, 6:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details